Ankit Raj

Add To collaction

Facebook वाला प्यार ( भाग-2 )

Facebook वाला प्यार (part-2)



छुप-छुप कर तू

मेरा पोस्ट पढ़ती हो

यादों में मेरे तू

घुट-घुट कर जीती हो 


Fake id बना कर तू

अब भी like करती हो 

मेरे बिन अधूरी तू

अब भी ये कहती हो


हर एक post पर तू

Like किया करती थीं 

दिल वाला इमोजी से

रोज इजहार करती थीं 


कोई मुझे troll करें तो 

उसे खरी-खोटी सुनती थी 

कब आऊँ online मैं

तू इंतजार करती थीं 


हर मैसेज को वो

ध्यान से पढ़ती थी 

अपना ध्यान रखना तू

हर बार वो करती थीं 


हमें भी अब तू

याद आने लगीं हो

मेसेंजर पर फिर से 

तू याद आने लगी हो


अब लौट भी आ तू

फिर से पहले जैसा प्यार हो

मैसेज पर मैसेज करूँ

फिर से chatting का बहार हो 


अब और न सता 

फिर से लौट आ

ख्वाबों के दुनिया में 

फिर से तुही छा जा

       

                  ✍अंकीत राज 

   16
16 Comments

Atul Kumar

17-Oct-2021 07:44 AM

Wahh

Reply

Rubi Kumari

14-Oct-2021 07:05 AM

Wahh

Reply

raushan kumar

11-Oct-2021 08:23 AM

Nice

Reply